उन्नाव: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा नगर पंचायत मोहान के अंतर्गत कुं राम भरोसे सिंह महाविद्यालय, हसनगंज में बनाये गए पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल व स्ट्रॉंग रूम तथा वार्ड संख्या 5 किदवई नगर, एच एम के डी इंटर कॉलेज में बनाये गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पार्टियों के रवानगी स्थल व स्ट्रॉंग रूम के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाइट, पानी, बिजली, पार्किंग आदि व्यवस्थाएँ समय से सुनिश्चित करा लीं जाएं।मतदान केंद्र व बूथों का निरीक्षण करते समय उन्होंने कहा कि अधिकारी गण मतदान से पूर्व प्रत्येक बूथ पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करा लें।उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सुनिश्चित कराया जा सके।उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा कार्यवाही होगी। बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।
Comments are closed.