उन्नाव:दरोगा बाग सिविल लाइन्स स्थित आर0 पी0 मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में नशीली चीजों से मुक्ति का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रकोष्ठ से जुड़े ओम अवस्थी ने बच्चों को नशीली चीजों के सेवन से होने वाले नुकसान व स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों का विस्तार से उल्लेख किया।
उन्होंने आयोजन में शामिल बच्चों में रमशा जमाल आयुष पाल, आयुषी पाल, ऋषिका चौधरी, अक्शा, अनाया राजपूत, शैजाद, अभिनव सिंह, शिवांश अवस्थी, हसन हाशमी, गर्व दीक्षित, अंश सैनी, शाश्वत मिश्र, मयंक सविता, मोहम्मद वैश, आदिल खान, आशुतोष, सोहम त्रिपाठी, अल्शिफ़ा, अलहुदा, अनन्या वर्मा, तमन्ना गुप्ता, तनवीर, सृष्टि त्रिपाठी के अलावा शिक्षकों में अचल पांडे, एल्मा खान, निशि मिश्रा, अनामिका गुप्ता, समीरा, हिफ़जा आदि मौजूद रहे अंत में प्रधानाचार्या सुषमा मिश्रा ने आयोजक संस्था के प्रति आभार प्रदर्शन के साथ साथ बच्चों को नशीली वस्तुओं का सेवन करने वाले लोगों से दूरी बनाकर रहने को कहा।
Comments are closed.