लखनऊ:बीबीडी इलाके में रविवार को दोस्तों के साथ घूमने निकले बीबीए छात्र दिव्यांशु यादव (22) की इंदिरा नहर में डूबने से मौत हो गई। छात्र के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर विनय कुमार सरोज के मुताबिक मूल रूप से अमेठी के शिवनंदर कपूरीपुर का रहने वाला दिव्यांशु बीबीडी से बीबीए फर्स्ट ईयर ट्रेड कॉमर्स सेकंड सेमेस्टर का छात्र था।रविवार शाम वह अपने दोस्तों शिवम, सिमरन, श्रुति, कार्तिकेय और मुकुल के साथ कार से बीबीडी स्थित नूरपुर बेहटा इंदिरा डैम घूमने गया था।
दोस्तों के मुताबिक दिव्यांशु इंदिरा डैम पर उनके साथ खड़ा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से इंदिरा नहर में गिर पड़ा। तैरना न आने के कारण वह गहरे पानी में डूबने लगा। उसे डूबता देख उन लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सके। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रात में दिव्यांशु यादव का शव नहर से निकलवाया। इकलौते बेटे की मौत की खबर घर पहुंची तो पिता राम अवध बेसुध होकर गिर पड़े। मां प्रभा और एक छोटी बहन अर्पिता भी बेहाल हो उठीं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।
Comments are closed.