मेरठ: तेजगढ़ी चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दायमपुर निवासी तीन लोगों को टक्कर मार दी।कृष्ण के बेटे दिनेश ने बताया कि उसके पिता गांव दायमपुर के ही शिव कुमार पुत्र तिलकराम के साथ रविवार रात करीब 11 बजे गोकलपुर में पुताई का काम करके बाइक से घर लौट रहे थे। तेजगढ़ी चौराहे पर पहले से खड़े शिवकुमार के भाई राजू ने उन्हें रुकने के लिए आवाज दी। बाइक रोकते ही तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने तीनों को टक्कर मार दी।
शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्ण ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। राजू की हालत गंभीर बनी हुई है।हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया जबकि हेल्पर को लोगों ने पकड़कर मेडिकल पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रात को शहर में ट्रक और डंफर तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। उन्होंने मांग की कि पुलिस शहर के भीतर तेज रफ्तार चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करे।दोनों शव एक साथ गांव पहुंचे तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
Comments are closed.