सरकारी संपत्तियों को कब्जा मुक्त किया जाएगा – डीएम

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को लालजी वाला क्षेत्र के पूरे क्षेत्र में दृष्टि से रिमझिम बारिश के बीच निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सप्तऋषि बंदा करीब लालकोठी के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बंदे पर गंगा नदी के सटीक किनारे पर सिंचाई विभाग की फ्लैट प्लेन एरिया में टीन सेट के माध्यम से कई अस्थाई अवैध निर्माण किए गए हैं जैसे ही जिलाधिकारी हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वहां पहुंचे तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया वह बंदे से नीचे उतरे तो एक हाल नुमा अस्थाई कमरे में उन्होंने प्रवेश किया भीतर का दृश्य देखकर वह दंग रह गए उन्होंने वहां पर निवास करने वाले लोगों से पूछा कि आप कहां के रहने वाले हैं इस पर किसी ने अपने आप को पंजाब और किसी ने हरियाणा का आदिवासी बताया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जेसीबी मंगा कर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए थोड़ी देर में देखते-देखते जेसीबी के माध्यम से कई रिकॉर्ड को धराशाई करने का कार्य किया गया।

निरंतर अतिक्रमण कार्रवाई जारी रही उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया कि यह सारा क्षेत्र हो जाना चाहिए जिलाधिकारी की नजर बंदे के दूसरे क्षेत्र में जंगली गुर्जरों द्वारा अतिक्रमण पर गई तो उन्होंने उसे भी शाम तक छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सप्त ऋषि बंदा गरीब लाल कोठी क्षेत्र में आसपास की सैकड़ों की तादात में झुग्गी झोपड़ियां को भी हटाया गया उन्होंने कहा की हरिद्वार में कहीं भी सरकारी संपत्तियों को कब्जा नहीं होने दिया जाएगा लालजी वाला क्षेत्र में ही गेस्ट हाउस के निकट क्षेत्र में मौका मुआयना करने पहुंचे।

जिलाधिकारी ने जहां देखा कि सैकड़ों की संख्या में झुग्गी झोपड़ियां प्रतिबंधित क्षेत्र में बनाई गई हैं इस पर जिलाधिकारी ने झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को थोड़ा समय देते हुए आगामी 3 मई तक पूरा क्षेत्र खाली करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि नंबर के स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं दिया जाएगा और कहा कि अगर कोई सरकार की 1 इंच भी जमीन पर अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर एसडीएम पूरन सिंह राणा, दयानंद सरस्वती, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ,अधिशासी अभियंता सुश्री मंजू ,एसपी ट्रैफिक/ क्राइम एमएस लाइन यादव, सहित पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More