उन्नाव:जिले के सोनिक थाना क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर टीकरगढ़ी रेलवे क्राॅसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई।सदर कोतवाली के हुसैननगर मोहल्ला निवासी विष्णु साहू (30) बंथर स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। शुक्रवार सुबह वह बिना बताए घर से निकला था। परिजन तलाश कर रहे थे। सोमवार सुबह टीकरगढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
ट्रेन चालक की सूचना पर दही थाना पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। शव के पास मिले मोबाइल से परिजनों को हादसे की सूचना दी। उसके पास बिना टिकट यात्रा करने पर रेलवे की 470 रुपये की जुर्माना रसीद भी मिली। पति की मौत पर मृतक की पत्नी रोशनी साहू और मां रामवती बेहाल हैं।विष्णु पांच भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी दो साल की बेटी भी है। दही थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
तहरीर और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।पत्नी रोशनी ने बताया कि विष्णु शुक्रवार सुबह नौ बजे बाइक लेकर घर से निकले थे। करीब दो घंटे बाद सुबह 11 बजे एक अनजान युवक आया और बाइक खड़ी कर बिना कुछ बताए चला गया। काफी देर तक न लौटने पर पति को फोन मिलाया, तो मोबाइल स्विच ऑफ था।
Comments are closed.