रुड़की: बेलडा गांव के पास हरिद्वार हाईवे पर झाड़ियों में पड़ा हुआ एक युवक का शव मिला है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है मृतक की पहचान आयुष जयसवाल पुत्र उमेश कुमार के रूप में हुई है आयुष बिहार का रहने वाला है आयुष को कॉलेज का छात्र है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है आपको बता दें बिहार के जनपद हरनाथपुर पूर्व चंपारण निवासी आयुष उम्र 22 वर्ष रुड़की कोर कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था आयुष बहादराबाद थाना क्षेत्र के संतशाह में कोर कॉलेज के हॉस्टल में रह रहा था
आयुष 30 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी में शामिल हुआ था जिसके बाद वह अपनी बाइक से वापस अपने हॉस्टल के लिए रवाना हुआ था लेकिन वह हॉस्टल नहीं पहुंचा जिसके बाद उसके दोस्तों के द्वारा उसके परिजनों को उसके लापता होने की जानकारी दी गई वही जानकारी मिलने के बाद उसके पिता उमेश कुमार रुड़की पहुंचे और सिविल लाइन कोतवाली में उसके लापता होने की तहरीर दी गई पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली थी और उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था
जिसके बाद आज उसका सव बेलडा गांव के पास हाईवे किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला साथ ही पास में उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हालत में पुलिस को मिली है आयुष के पेट में बाइक का हैंडल का हिस्सा घुसा हुआ था सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है वही बताया गया है कि रुड़की टॉकीज के पास एक कैमरे में उसकी फोटो देखी गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है वही हत्या की आशंका जताई जा रही है पुलिस इसे हादसा मानकर जांच कर रही है सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश गंगवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।
Comments are closed.