वाराणसी: खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की ओर से छापेमारी में पकड़ी गई 24 में 22 दवाइयां लखनऊ स्थित प्रयोगशाला में जांच में मानक के अनुरूप नहीं मिलीं। इसकी रिपोर्ट आने के बाद औषधि प्रशासन की टीम अभियान चलालकर इन दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाने समेत अन्य कार्रवाई की तैयारी में है। औषधि निरीक्षक अमित कुमार बंसल ने जनवरी से अप्रैल तक शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर मेडिक्ल स्टोर से नकली दवाइयों की खेप पकड़ी थी।
24 प्रकार की दवाइयों को जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया था। जांच में 22 दवाइयां फेल हो गईं। ये दवाइयां सिक्किम, नागालैंड, हिमांचल प्रदेश, असम, गुवाहाटी व उत्तराखंड में बनी पाई गई हैं।औषधि निरीक्षक ने बताया कि इन दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विभाग की ओर से अभियान चलाया जाएगा। यदि किसी स्थान पर इस तरह की दवाइयां मिलेंगी तो उन्हें सील कर वापस कराया जाएगा।
Comments are closed.