औरैया:दिबियापुर में सी एस सी ई गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के द्वारा जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे सी एस सी ई गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के राज्य मुख्यालय से जनपद में आये सीएससी के बिजली विभाग के सहायक प्रबंधक शिवा कपूर ने सीएससी के द्वारा दी जा रही तमाम सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करने के साथ-साथ विभिन्न सेवाओं का प्रशिक्षण भी जनपद के वी एल ई को प्रदान किया गया श्री कपूर के द्वारा जनपद के वी एल ई को बताया गया कि वह कैसे अपने नजदीकी बिजली सब स्टेशन पर बैठकर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं और ज्यादा ज्यादा बिजली बिल कलेक्शन कर अपनी आय में इजाफा कर सकते हैं
इसके अलावा उन्होंने सीएससी के द्वारा दी जा रही तमाम सर्विस की विस्तार से चर्चा की इस मौके पर ई सी एस सी जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार और अनुज कुमार उपस्थित रहे । इस जिला स्तरीय कार्यशाला में सी एस सी द्वारा संचालित बैंक बीसी, ई स्टांप , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बिजली बिल कलेक्शन, ई डिस्टिक ,आईआरसीटीसी ,आधार संशोधन केंद्र , एच डी एफ सी बैंक , डीजी पेय , डीजी पेय मर्चेंट , एन पी एस,सीएससी डाक मित्र सेवा, पैन कार्ड ,पासपोर्ट, सीएससी गैस प्वाइंट जैसी सेवाओ की जानकारी दी गई । इस कार्यशाला में जिले के भारी संख्या में वीएल ई भी उपस्थित रहे।
Comments are closed.