शाहजहांपुर: भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने जनता से हाथ जोड़कर कहा कि एक बार आप मुझे विजयी बनाकर अपना आशीर्वाद दें विजयी होने के बाद शाहजहांपुर महानगर का विकास करूंगी। उन्होंने घर घर जाकर लोगो से वोट देने की अपील की। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री के मीडिया प्रभारी विनीत मिश्रा ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया। सैकड़ों की भीड़ एकत्रित होकर मोहल्ला भारद्वाज कॉलोनी आदि कई अन्य क्षेत्र की जनता से मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा की जीत के लिए वोट मांगे।
अर्चना वर्मा के साथ प्रगतिशील किसान एवं जिला के वरिष्ठ नेता कौशल मिश्रा, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र सिंह भन्नु, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, क्षमा वर्मा, अमित बाजपेई एडवोकेट, प्रमोद मिश्रा, ऋषि वर्मा, भाजपा कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, दिव्यांश गोविंद सिंह, भाजपा पार्षद प्रत्याशी कृष्ण गोपाल बिन्नू, ममता शर्मा, महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, भाजपा नेता कपिल सिंह, संजीव राठौर, वासुदेव वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.