बांदा:जनपद में बेमौसम बरसात और आंधी लोगों के लिए आफत बन गई है। लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। आकाशीय बिजली और कहीं तेज आंधी के कारण लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं।मंगलवार को भी जनपद के अलग अलग जगह पर बारिश के कारण मुर्गी फार्म की दीवार गिर जाने से लगभग 400 मुर्गी, मुर्गा दबकर मर गए। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से खेतो में घास खा रही 15 बकरियों की मौत हो गई है।बता दें कि मौसम विभाग द्वारा 2 मई तक तेज बारिश और आंधी की सूचना दी गई थी और अलर्ट किया गया था।
साथ ही उसी तहसील में दैवीय आपदा यानी बारिश, दीवार गिरना आदि के कारण 5 भैसों की मौत हो गई है। बांदा सदर के दुरेडी गांव बजरंग डेरा में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग इलाके में 15 बकरियों की मौत हो गई। बकरियां खेतों में घास खाने के दौरान हादसे का शिकार हो गईं। बकरियां को घास खिलाने को ले जाने वाले तीन लोग बाल-बाल बच गए।
शासन के निर्देश पर तहसीलदार ने लेखपालों के माध्यम से जांच रिपोर्ट शासन को भेजी है, जहां से इन किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. तहसीलदार सदर पुष्पक ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र में बेमौसम बारिश और आंधी तूफान से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की 15 बकरियों की मौत हुई है।लेखपालों के माध्यम से सर्वे और जांच कराकर ADM वित्त को रिपोर्ट भेज दी है। उन्हें दैवीय आपदा के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
Comments are closed.