कन्नौज:लाख बहोसी पक्षी विहार एक पर्यटक स्थल है। देश विदेश के पक्षी यहां पर आते हैं । जिन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी रहती है । पक्षी विहार में आए दिन रात के अंधेरे में पक्षी सहित मछलियों को मारने का काम भी किया जा रहा है । वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जानबूझकर भी अंजान बने हुए हैं ।इंदरगढ़ लाख बहोसी पक्षी विहार में अधिकारियों की मिलीभगत से रात में जाल डालकर मछलियों का शिकार होता दिखाई दे रहा है।
इंदरगढ़ के लाख बहोसी पक्षी विहार में अधिकारियों की मिलीभगत से रात्रि में कुछ लोगों का जाल डालकर मछलियों का शिकार करते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर चल रही है। वहीं कहीं ना कहीं अधिकारियों की मिलीभगत साफ नजर आ रही है । जहां बहोसी पक्षी विहार के तालाब में रात में मछलियों का शिकार किया जाता है। पक्षी विहार के वन दरोगा ज्ञान पटेल ने बताया मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही।
Comments are closed.