गोरखपुर:जिले में खजनी थाना क्षेत्र के बरडांड़ गांव में सोमवार की आधी रात सिरफिरे बेटे ने मां को पीटकर मार डाला, जबकि पिता को अधमरा करके छोड़ा। परमा देवी (58) अपने पति रामकेवल (62) के साथ बरडांड़ गांव में रहती थीं। उनके चार बेटे हैं, सभी बाहर रहकर कमाते है। तीसरे नंबर का बेटा महेश केरल में काम करता है। उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मायके में रहती है। महेश के गांव आने पर ही वह ससुराल आती है। महेश दो दिन पहले केरल से घर आया था। सोमवार की रात करीब 12 बजे वह शराब पीकर घर आया।
बताया जा रह है कि हाथ में शराब की बोतल लेकर घर में घुसा तो पिता रामकेवल ने डांट दिया। इसी बात पर विवाद हो गया। महेश ने आपा खो दिया और पिता पर लाठी से हमला करने लगा। शोर सुनकर परमा देवी पति को बचाने आईं, तो उनके सिर पर लाठी से हमला करके फरार हो गया। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर परमा देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और रामकेवल को रेफर कर दिया।
एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बेटा अक्सर मां-बाप से विवाद करता था। सोमवार की रात उसने मां-बाप पर हमला कर दिया। चोट लगने से आरोपी की मां की मौत हो गई। पिता को भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बताया जा रहा है कि शराब पीने से मना करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बेटे की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। फिलहाल, वह फरार है।
Comments are closed.