बदायूं: बंदरों की घुड़की से छत से नीचे गिरे अधेड़ की मौत हो गई। हादसे के वक्त अधेड़ के घर पर शादी समारोह की दावत भी चल रही थी। मामले की जानकारी पर पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।हादसा थाना उसावां क्षेत्र के गांव निरंजन नगला में हुआ। यहां रहने वाले देशराज (45) के पड़ोसी के घर पर शादी समारोह था। जबकि पड़ोसी ने मेहमानों के खाने पीने की व्यवस्था देशराज के घर के आंगन में रखी थी।
बताया जाता है कि खाने पीने का सामान देखकर छत पर बहुतायत में बंदरों की टोलियां जमा हो गईं और मेहमानों को परेशान करने लगीं।इसी बीच देशराज बंदरों को भगाने छत पर गए थे। देशराज बंदरों को भगा रहे थे, इसी दौरान झुंड ने उन पर चौतरफा हमला बोल दिया। हड़बड़ाए दिनेश छत से सीधे नीचे आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें निजी डॉक्टर के पास ले गए लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देशराज की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments are closed.