ऊना: बुधवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे अंब-ऊना नेशनल हाईवे पर बडूही में हरियाणा रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ से टकराने के बाद साथ लगते घर की दीवार में जा घुसी। इस हादसे में बस परिचालक की मौत हो गई। जबकि 3 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी और उसी के चलते यह हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस फतेहाबाद से बैजनाथ जा रही थी।
इसी दौरान तेज रफ्तार बस से चालक नियंत्रण खो बैठा और बडूही के पास सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि पेड़ से टकराने के बाद बस साथ लगते एक घर की दीवार में घुस गई। बस के टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे के वक्त बस में सवार अधिकतर यात्री सोए हुए थे।
स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। ऊना के डीएसपी अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जबकि मृतक परिचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भिजवा दिया गया है। बताया कि बस में सवार यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
Comments are closed.