बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुबेहा थाना क्षेत्र में पहले से खड़े ट्रक में पीछे से एक बस जा टकराई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई जबकि 29 यात्री घायल है। घायलों को अमेठी जिले की शुकुलबाजार सीएचसी में भर्ती कराया गया। छह की हालत गंभीर है।बुधवार की सुबह लखनऊ से आजमगढ़ जा रही लोहिया ग्रामीण सेवा की रोडवेज बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुबेहा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव के पास पहले से खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। बस चालक आजमगढ़ जिले के गदियापार निवासी अमरजीत की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाने के बाद यूपीडा और पुलिस ने 29 घायल यात्रियों को नजदीक होने के कारण अमेठी जिले के शुकुल बाजार सीएससी में भर्ती कराया। बस में कुल 38 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद बस के परखच्चे उड़ गए।
Comments are closed.