शहडोल:जिले में बस हादसे का शिकार हो गई। इसमें 45 लोग घायल हुए हैं। पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल में उपचार के लिए रिफर कर दिया गया है बस में सभी लोग बराती थे, जो शादी के लिए सीधी जिले में जा रहे थे।जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार रात देवरी घाटी में हुआ है। ब्यौहारी पुलिस ने बताया कि बघेल बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 18 डी 0325 देवलोंद थाना क्षेत्र के शहरगढ़ गांव से बरात लेकर सीधी जिले के सलवार गांव जा रही थी।
रात के समय बारिश भी रही थी। निर्माणाधीन सड़क पर बस ग्राम देवरी के पास स्थित घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना ब्यौहारी पुलिस को दी गई। देवरी घाटी से घायलों को उपचार के लिए ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।लोगों का कहना है कि शहडोल-रीवा मार्ग पूरी तरीके से जर्जर हो गया है जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं ,लेकिन इस ओर जनप्रतिनिधि के साथ-साथ प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
Comments are closed.