मैनपुरी: निकाय चुनाव मतदान से ठीक पहले मतदाताओं को रुपये बांटने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एक युवक मतदाताओं से परिवार के सदस्यों की संख्या पूछकर रुपये बांटता नजर आ रहा है। इस प्रकार के कुल तीन वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। विपक्षियों ने भाजपा पर रुपये बांटने का आरोप लगाया है, इससे प्रशासन की परेशानी भी बढ़ गई है।दो वीडियो में एक ही युवक लोगों से उनके परिवार के मतदाताओं की गिनती पूछकर उन्हें रुपये बांट रहा है।
कुछ लोगों को वह लिफाफे दे रहा है तो कुछ लोगों को नकद पांच-पांच सौ रुपये के नोट बांटे जा रहे हैं। वीडियो में एक स्कूटी भी स्पष्ट नजर आ रही है। इस पर मैनपुरी की ही नंबर प्लेट लगी हुई है। ऐसे में ये साफ है कि वीडियो मैनपुरी का ही है।वहीं तीसरे वीडियो में कोई चेहरा नजर नहीं आ रहा है। इसमें एक व्यक्ति लिफाफा खोल रहा है। इसमें भाजपा प्रत्याशी का एक नमूना मतपत्र और एक पांच सौ रुपये का नोट निकलता है। सोशल मीडिया पर ये तीनों वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।
प्रतिद्वंद्वी दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने इन वीडियो को आड़े हाथों लिया है।उनका आरोप है कि भाजपा खुलेआम रुपये से वोट खरीदने का काम कर रही है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में भी खलबली मच गई है।चुनाव आयोग से संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने और निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की गई है।मामला संज्ञान में नहीं है, तत्काल जानकारी कर जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्घ कार्रवाई होगी।
Comments are closed.