कानपुर देहात: शिवली से बरात कर लौट रहा लोडर घाटमपुर के तेजपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें रोड लाइट में काम करने वाले नौ लोग घायल हो गए। घायलों में अधिकतर 10 से 15 वर्ष के बच्चे हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर में भर्ती कराया गया।इनमें दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल तीन को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
गजनेर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार, शिवली क्षेत्र के डब्बा निवादा से बीती शाम बरात घाटमपुर गई थी। इस बरात में टाइगर डीजे एवं रोड लाइट शिवली की बुकिंग थी।रोड लाइट का संचालक आनंद कश्यप अपने लोडर से बच्चों को रोड लाइट के लिए ले गया था।
लोडर आनंद कश्यप ही चला रहा था। रात दो बजे के करीब जब लोडर घाटमपुर गजनेर मार्ग पर था। तभी तेजपुर नाला मोड़ के पास अनियंत्रित लोडर पलट गया। इससे लोडर में सवार नौ लोग घायल हो गए।गंभीर रूप से घायल तीन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Comments are closed.