फरीदाबाद: थाना भूपानी क्षेत्र में पत्नी को उसके प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में देखकर पति को विरोध करना भारी पड़ गया।पीड़ित पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 अप्रैल 2002 को उसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। निकाह के कुछ दिनों बाद पता चला कि उसकी पत्नी के संबंध मीनू नाम के लड़के के साथ हैं। मीनू जिला गौतमबुद्ध नगर यूपी के नोहेली गांव का निवासी है।
कई बार उसकी पत्नी को वह साथ ले गया, लेकिन घर की इज्जत की खातिर पति ने किसी को कुछ भी बताया नहीं।पीड़ित ने पत्नी को मीनू के साथ मोबाइल पर कई बार बात करते हुए सुना। उसने पत्नी को ऐसा करने से कई बार रोका भी, लेकिन वह नहीं मानी और धमकी दी कि उनके बीच में कभी मत आना, नहीं तो किसी दिन तुझे अपने रास्ते से हटा देंगे। 24 अप्रैल की रात पीड़ित व्यक्ति घरेलू सामान लेकर घर पहुंचा तो उसकी पत्नी और मीनू आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
पत्नी को इस हाल में देखकर व्यक्ति आगबबूला हो गया। इस पर दोनों ने कहा कि यह हमारे रास्ते का रोड़ा बना हुआ है। आज खत्म कर देते हैं। यह कहते हुए मीनू ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। व्यक्ति ने अपने आप को बचाने का प्रयास किया। इस बीच पत्नी ने भी उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने चिल्लाना शुरू कर दिया।लहूलुहान अवस्था में पति को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.