जय भारत सत्याग्रह के तत्वधान में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

शिवहर: जिले के किसान मैदान में ज्यादातर भारत सत्याग्रह के तत्वधान में कांग्रेस पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया है।कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ,पार्टी प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ,वशिष्ठ राउत चंद्रवंशी, मोहम्मद सद्दाम हुसैन ,अफरोज आलम आईटी सेल के जिला प्रभारी, मोहम्मद आकिब हुसैन ,मोहम्मद तौकीर अहमद, मोहम्मद मुस्ताक ,प्रमोद राय, विमल पांडे सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद हैं।

पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि भारतीय गणराज्य संविधान और संसदीय लोकतंत्र खतरे में है। केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही और विभाजनकारी नीतियों के कारण संवैधानिक संस्थाएं संकट में है। सांप्रदायिक शक्तियों द्वारा देश की गंगा जमुनी तहजीब को छिन्न-भिन्न करने की साजिश चल रही है ।संपूर्ण विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का घनघोर उपयोग हो रहा है जिसके विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया गया है।

धरना प्रदर्शन के उपरांत जिला पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को स्मार पत्र भेजा जा रहा है।कांग्रेस जिला अध्यक्षे मोहम्मद असद ने कहा कि हमारे पार्टी व देश के नेता राहुल गांधी जी जनहित जन सरकार के मुद्दे को उठाते हैं ,उनकी आवाज दबाने के लिए झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है ।अडानी महालूट की जांच हेतु संसद के सभी विपक्षी दलों की मांग को दरकिनार कर मोदी सरकार जेपीसी जांच कराने को तैयार नहीं।

आखिरकार अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ का निवेश किसने किया, यह 140 करोड़ देशवासी जानना चाहते हैं। लिहाजा मामले की जेपीसी जांच जरूरी है।जबकि आईटी सेल के सीतामढ़ी शिवहर के प्रभारी मोहम्मद अफरोज ने भी कहा है कि पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस को सस्ता करने हेतु केंद्रीय जीएसटी में कटौती की जानी चाहिए। केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग को तुरंत रोका जाना चाहिए। जैसे मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More