सहसवान: गत दिवस वाइन केमिकल के वाहन को लूट कर उसको खुर्द-बुर्द करने वाले संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर गाजियाबाद पुलिस ने डाक बंगला के निकट एक कबाड़ कारोबारी के गोदाम पर छापा मारकर 2 लोगों को हिरासत में लेते हुए भारी मात्रा में माल बरामद कर पुलिस अपने साथ ले गई जिसकी नगर में व्यापक चर्चा हैIगौरतलब है विगत माह दिल्ली से वाइन में इस्तेमाल करने केमिकल से भरे वाहन को लुटेरों ने लूटकर माल एवं वाहन को खुर्द बुर्द कर दिया मामले की रिपोर्ट थाना गाजियाबाद में अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध दर्ज कराई गई थीIजानकारी के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस को उपरोक्त वाइन केमिकल्स से भरे वाहन को लूटपाट करने वाले लोगों को पुलिस ने कुछ दिन पूर्व संदेह के आधार पर उठा लिया था।
जिस पर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर डाक बंगला के निकट एक कबाड़ी के गोदाम पर तड़के सुबह 5 बजे थाना कोतवाली पुलिस के सहयोग से छापा मारा जहां पुलिस ने गोदाम के मुख्य द्धार को बंद करके गोदाम में छिपाकर रखे गए वाहन के पार्ट गाड़ी की नंबर प्लेट केमिकल की भरी हुई एवं खाली कैन भारी मात्रा में बरामद करते हुए गोदाम स्वामी सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया तथा पुलिस बरामद किए गए सामान एवं हिरासत में लिए गए दोनों लोगों को अपने साथ ले गई जिसकी नगर में व्यापक चर्चा हैIप्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप से उपरोक्त जानकारी के मुताबिक जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनपद गाजियाबाद पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स ने सहसवान कोतवाली पुलिस के साथ संदेह के आधार पर एक कबाड़ी के गोदाम पर छापा मारा जहां से पुलिस ने कुछ सामान एवं लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी मिली हैI
Comments are closed.