वाराणसी: बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को गंगा घाट पर श्रद्धालु उमड़े। लोगों ने भागीरथी की अविरल धारा में डुबकी लगाकर अपने पाप धोये। वहीं पुरोहितों व गरीबों में दान आदि देकर पुण्य के भागी बने। इस दौरान घाटों पर विहंगम दृश्य देखने को मिला। भीड़ को देखते हुए एनडीआरएफ व जल पुलिस मुस्तैद रही।पांच मई की रात चंद्रग्रहण भी लग रहा है। ऐसे में गंगा स्नान का विशेष महत्व है।
इसलिए गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भोर से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। काशी के अधिकांश घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ रही। लोगों ने गंगा स्नान किया। इसके बाद घाट पर पंडे-पुरोहितों को दान आदि दिया।श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट रहा। एनडीआरएफ का बचाव दल व जल पुलिस टीम बोट में सवार होकर गंगा में लगातार भ्रमण करती रही। वहीं श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने के लिए जागरूक करती रही।
Comments are closed.