कानपुर: एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पहले कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने पर मां-बेटे को ट्रक ने रौंद दिया। जानकारी के अनुसार, नौबस्ता चौराहे पर शुक्रवार दोपहर अज्ञात कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दीइस हादसे से दंपती और उनका बेटा सड़क पर गिर गया। इसके चलते पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ने ट्रक मां-बेटे को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि बर्रा चार निवासी अजय मिश्रा अपनी पत्नी नीलू (38) व बेटे रुद्र (10) के साथ बाइक से ड्योढ़ी घाट जा रहे थे। नौबस्ता चौराहे के पास पीछे से आई एक अज्ञात कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर लगने से मां-बेटे उछलकर रोड के बीच में जा गिरे। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दोनों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अजय घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.