अलीगढ:लोधा के गांव बढौला हाजी में पुलिस से सेवानिवृत्ति हुए 67 वर्षीय बनवारी लाल पुत्र दाताराम का परिवार से झगड़ा रहता था। एक साल पहले अज्ञात हमलावरों ने बनवारी लाल को गोली बरसा कर घायल कर दिया था। व्यक्ति ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ लोधा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस से सेवानिवृत्ति होने के बाद व्यक्ति अलग मकान बनाकर रह रहे था, फिर भी परिवार के लोग झगड़ा करते थे।
जमीन को लेकर नाती से अनवन चल रही थी।शनिवार सुबह बनवारी लाल अपने दूसरे मकान पर बैठे हुए थे। नाती घर से अपने हाथ में क्रिकेट वाला बल्ला लेकर बाबा के पास आया। बाबा की नाती ने क्रिकेट वाले बल्ले से पीट-पीट कर मार डाला। व्यक्ति की हत्या के बंद परिवार में हड़कंप मच गया और चीख पुकार मचने लगी। चीख सुनकर आस पड़ोस के लोग पहुंच गये और घटना की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी।
पुलिस ने आरोपी नाती सचिन पुत्र हरेन्द्र को दबोच लिया। लोधा पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ गभाना सुमन कन्नौजिया ने बताया कि सेवानिवृत्ति व्यक्ति बाबा की हत्या करने वाला पोता गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर कार्रवाई कर जेल भेजा जायेगा |पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments are closed.