हरियाणा: नारनौल शहर में नेशनल हाईवे 148-बी पर नांगल चौधरी गौशाला मुख्य द्वार के सामने सर्विस रोड पर एक ट्रक और कैम्पर गाड़ी की टक्कर हो गई, जिसमें कैम्पर गाड़ी में सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार हो गया। पुलिस को दी शिकायत में अरविन्द पुत्र राम कुमार निवासी कालबा ने बताया कि शुक्रवार की रात को करीब 1 बजे बिजेंद्र पुत्र शेर सिंह निवासी कालबा व अमनदीप पुत्र अजमेर सिंह निवासी सारंगपुर जिला चरखी दादरी अपने दोस्त की बोलेरो कैम्पर में सवार होकर कोटपुतली से नांगल चौधरी आ रहे थे। अमनदीप गाड़ी चला रहा था।बिजेंद्र पास की सीट पर बैठा था।
वह पिछली सीट पर बैठा था। उसने बताया कि जब हम नेशनल हाईवे 148-बी पर नांगल चौधरी बाबा मुकुंदास गऊशाला के मुख्य गेट के सामने बने सर्विस रोड़ पर आ रहे थे तो पीछे से एक चालक अपने ट्रक को बड़ी तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद लकड़ियां कैम्पर गाड़ी के ऊपर गिर गईं, जिससे गाड़ी चकनाचूर हो गई।हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने बिजेंद्र व अमनदीप को मृत घोषित कर दिया, जिनका शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Comments are closed.