गोरखपुर: जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तरंग रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार दोपहर में कुशीनगर के एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।आरपीएफ के मुताबिक, कुशीनगर सोनापाकड़ शेखपुरवा निवासी रवि (30) पुत्र मुराली मुंबई रहकर कार पेंटर का काम करता था। एक साल से रवि अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मुंबई में रह रहा था। बुधवार को अपने गांव आने के लिए बांद्रा एक्सप्रेस से परिवार के साथ सवार हुआ था।
शुक्रवार को बांद्रा एक्सप्रेस दोपहर करीब 12 बजे तरंग क्रॉसिंग पर जैसे ही रुकी तो वह सामने स्थित बीयर की दुकान पर जाने के लिए उतर गया। अभी उसने केन खरीदी ही थी तभी ट्रेन चलने लगी, यह देख वह ट्रेन की तरफ दौड़ा। तभी दूसरी पटरी से गुजर रही मेमो रेल की चपेट में आ गया ओर उसकी मौत हो गई।इसके बाद उसके साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे सह यात्री ने रवि की पत्नी प्रियंका और तीन बच्चों को नीचे उतारा। मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम ने रवि के रिश्तेदारों से संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी है।घटना की सूचना पर आरपीएफ टीम मौक पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
Comments are closed.