लखीमपुर खीरी: पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी की यूपी 112 पीआरवी लगातार बेहतर कार्य कर रही है तथा इवेन्ट्स की सूचना पर त्वरित रिस्पांस करते हुए न्यूनतम समयावधि में घटनास्थल पर पहुॅचकर विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप माह अप्रैल 2023 में उत्तर प्रदेश में के ओवरऑल परफॉर्मेंस रैंकिंग में जनपद खीरी यूपी 112 को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व माह मार्च की रैकिंग में भी जनपद खीरी का प्रथम स्थान रहा था।
प्राप्त सूचनाओं के रिस्पांस टाइम में संपूर्ण उत्तर प्रदेश के एवरेज रिस्पांस टाइम 09.52 मिनट से भी बेहतर परफॉर्मेंस दिखाते हुए जनपद खीरी की पीआरवी का रिस्पॉस टाइम मात्र 08.49 मिनट आया है जो कि पिछले माह के रिस्पॉस टाइम 09.15 से भी बेहतर है।इस प्रकार जनपद खीरी के पीआरवी वाहनों के रिस्पॉस टाइम में लगातार सुधार हो रहा है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े भूभाग एवं क्षेत्रफल वाला जनपद खीरी जहां प्रत्येक पीआरवी वाहन को औसतन 102 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल कवर करना होता है, ऐसे में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त करना नि:संदेह एक सराहनीय एवं प्रशंसा का कार्य है जिसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी यूपी 112, जनपद खीरी, श्री जयकरन सिंह को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Comments are closed.