वाराणसी: मिर्जामुराद कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में धरना दे रहे महिला पहलवानों के समर्थन में आदर्श ग्राम नागेपुर में लोक समिति कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस मामले में सरकार द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर विरोध जताए हुए गांव के लोक समिति आश्रम में दर्जनों कार्यकर्ता एकजुट होकर सभा करते हुए केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाए। लोगों ने कहा कि देश की महिला पहलवान जो देश के लिए मैडल जीत कर लाई हैं। वो आज कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ धरना दे रही हैं।
कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ इतने सारे प्रमाणों के बाद भी केंद्र सरकार बचाव करने में लगी हुई है।लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी सुरक्षित नहीं है। तो ग्रामीण स्तर पर खेल रही महिला खिलाड़ी आगे बढ़ने के विषय में सोच कर भी घबरा रही हैं। प्रधानमंत्री ही नहीं मुख्यमंत्री को भी इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए और तत्काल प्रभाव से कुश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण की गिरफ्तारी करानी चाहिए। धरने में मुख्य रूप से अनीता, आशा, सोनी, मधुबाला सोनी बानो,विद्या,पंचमुखी,आशिष ,श्यामसुन्दर,विजय,सुनील,सुरेश,मनीष, शिवकुमार, सरोज,रामबचन, मैनब,बेबी,सीमा, मंजीता,चंद्रकला,सुनील,मनीष,प्रियंका आदि लोग शामिल हुए।
Comments are closed.