डीसीपी के आधेसे अनुशर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए लगभग 20-21 लोग पकड़े गए।
अवैध शराब बेचने वालों के साथ-साथ अब शराब पीकर खुलेआम घूमने वालों पर भी डीसीपी सख्त हो गय हैं। इन के ऊपर 34 के
एक्ट के अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई की । डीसीपी ने सभी एसएचओ को आदेश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति यदि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिले तो 34 ए पुलिस एक्ट के आदेश अनुसार कार्रवाई करें । डीसीपी के आदेश के बाद जिले में शराब पीने वालों पर भी अब सख्ती शुरू हो चुकी है। डीसीपी
के नए आदेशों से पहले पुलिस सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़े जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती आ रही है ।लेकिन हाथों हाथ थाने से ही उन्हें जमानत मिल जाती है।
Comments are closed.