बदायूं।आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा बदायूं शहर में होगी। मुख्यमंत्री की इस जनसभा को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन ने सभास्थल फिर से बदल दिया है। अब इस्लामियां इंटर कालेज में जनसभा होगी। भाजपाइयों ने भूमि पूजन के बाद जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बदायूं शहर में मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता व सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दीपमाला गोयल की ओर से संगठनात्मक तैयारियां हो रही हैं। वहीं डीएम मनोज कुमार व एसएसपी डा. ओपी सिंह की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां चल रही हैं। डीएम एसएसपी बीते दिन अफसरों के साथ इस्लामियां इंटर कॉलेज पहुंचकर मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर व्यवस्थाएं देख चुके हैं। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सभा स्थल, पार्किंग स्थल, बैरीकेटिंग, हेलीपैड, साफ-सफाई, मंच पंडाल की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था एवं रूट व्यवस्था इत्यादि के लिए की जाने वाली तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री का 12 बजे का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है। मुख्यमंत्री का हैलीकाप्टर पुलिस लाइन मैदान में उतरेगा। उसके बाद वह कार द्वारा इस्लामियां कालेज पहुंचेंगें।
शहर में रहेगा रूर्ट डायवर्जन :—
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर में सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस प्रशासन द्वारा रूर्ट डायवर्जन लागू कर दिया जायेगा। शहर के पुलिस लाइन चौराहा से कचहरी मार्ग पर भारी एवं हल्के वाहन बंद रखे जायेंगे। नेकपुर की ओर से आने वाले वाहन कचहरी तिराहा को बंद कर ओवरब्रिज की ओर से निकाला जाएगा। आंबेडकर पार्क से जिला अस्पताल मार्ग को बंद किया जायेगा। जालंधरी सराय चौराहा से कचहरी मार्ग को बंद किया जायेगा। पुलिस लाइन से कचहरी होकर जाने वाले वाहनों को खेड़ा नवादा होते हुए बदायूं बाईपास से उझानी, बिल्सी, कादरचौक को डावर्ड किया जायेगा। हल्क वाहन लालपुल व जालंधरी सराय चौराहा से गोपी चौक होते हुए लोटनपुरा होते हुए लावेला चौक होते हुए निकाले जायेंगे।
यहां रहेगी पार्किंग :-
मुख्यमंत्री कार्यक्रम इस्लामियां कालेज में होगी। इसको लेकर वीवीआईपी व वीआईपी पार्किंग इस्लामियां कालेज के पिछले हिस्से में रहेगी। इसके अलावा लालपुल मार्ग से आने वाले कार्यकर्ता, एवं समर्थकों को जालंधरी सराय चौराहा पर खाली मैदान में पार्किंग रहेगी। बाकी पुलिस लाइन चौराहा के पास मिशन कंपाउंड, प्राइवेड बस स्टैंड, जीआईसी कालेज परिसर, इंदिरा चौक-स्टेशन मार्ग पर भी वाहनों को रूकवाया जायेगा।
यह रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम :—
समय 12.15 बजे : अलीगढ़ से हैलीकाप्ट द्वारा रवाना।
समय 12.40 बजे : बदायूं पुलिस लाइन हैलीपैड पर उतरेंगें।
Comments are closed.