जालौन ।नगर के मुख्य मार्ग व चौराहों से हाई टेंशन लाइन डली हुई है। हाई टेंशन लाइन टूटने की हालत में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए लाइन के नीचे सेफ्टी जाल लगा था। धीरे-धीरे लाइनों के नीचे लगा सेफ्टी जाल गायब हो गया है। जाल गायब होने के कारण हाई टेंशन टूटने पर दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है।
उरई मार्ग पर स्थित बिजली घर से नगर विभिन्न स्थानों पर रखे ट्रांसफार्मर तक हाई टेंशन लाइन पड़ी हुई। बाजार व मुख्य मार्गों के साथ चौराहों पर बिजली विभाग ने लाइन के नीचे लोहे का सेफ्टी जाल लगा रखा था। धीरे-धीरे हाई टेंशन लाइन टूटने के बाद उन्हें जोड़ने के समय या जाल के खराब होने पर बिजली विभाग के कर्मचारी उसे निकाल ले गये। खराब हुए जाल को न तो ठीक करके लगाया गया और न ही नया जाल लगाया है। धीरे-धीरे यह हालत हो गयी कि नगर में लगभग हर जगह से जाल गायब हो गया है। मुख्य मार्ग, क्रासिंग मार्ग व चौराहों से जाल गायब होने के कारण हाई टेंशन लाइन टूटने पर आस पास के लोगों को दिक्कत होने लगी। तार टूटते ही भगदड़ मच जाती है। दुकानदार दुकान छोड़ कर भाग जाते। हाई टेंशन लाइन के नीचे के दुकानदार हमेशा परेशानी महसूस करते हैं।
नगर में डली हाई टेंशन के नीचे सुरक्षा को देखते हुए सेफ्टी जाल डलवाने की मांग पुरानी है। इसके बाद भी बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है लगता है कि बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा हो। नगर के प्रवेश द्वार देवनगर चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, बस स्टैंड मोड़ चौराहा कोंच चौराहा, सब्जी मंडी, बालाजी चौराहा, छौलापुर चौराहे समेत प्रमुख चौराहों पर जाल लगना आवश्यक है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि पता कर ले कहां कहां सेफ्टी जाल की आवश्यकता है। स्टीमेट कर कर लगवा दिया जायेगा।
Comments are closed.