जालौन।गुरुवार को नगर के मतदाताओं ने मतदान कर अध्यक्ष पद व सभासद पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है। मतपेटियों में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 13 मई को आयेगा। चुनाव के बाद अगले दिन नगर में जगह जगह कयासों का दौर शुरू हो गया है। चाय की दुकानों से लेकर चौराहों तक प्रत्याशियों की जीत को लिए भविष्यवाणी की जा रही है तथा जीत के समर्थन में तर्क दिये जा रहे हैं।
नगर निकाय के चुनावों में नगर के 49 हजार 273 मतदाताओं में से 30 हजार 753 मतदाताओं ने मताधिकार का गुरुवार को प्रयोग किया है। मतदान के नगर पालिका अध्यक्ष पद के 6 प्रत्याशियों व सभासद पद के 118 प्रत्याशियों को लेकर समर्थक जीत का दावा कर रहे हैं। चुनाव के अगले दिन जहां सरकारी कार्यालयों में अवकाश के चलते सन्नाटा था। वहीं नगर में चाय की दुकान से लेकर चौराहों तक प्रत्याशियों के भविष्य को लेकर चर्चा हो रही थी। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने ढंग से चुनाव की समीक्षा कर रहे हैं तथा आंकड़ों के सहारे अपने प्रत्याशी की जीत के दावे किये जा रहे। नगर पालिका का अध्यक्ष कौन बनेगा यह तो अगले शनिवार को पता चलेगा किन्तु अभी नगर में कयासों का दौर चल रहा है।
जहां बाजार व चौराहों पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की चर्चा हो रही है तो मोहल्लों में सभासद पद को लेकर चर्चा हो रही है। मोहल्ले के राजनीतिक विश्लेषक डाले गये 1-1 वोट का अनुमान लगाकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। वहीं जीत के प्रति आश्वस्त प्रत्याशी सुकून महसूस कर रहे हैं।नगर के 25 सभासद पद के प्रत्याशियों में अधिकांश सीटों पर मुकाबला 2 प्रत्याशियों के बीच दिख रहा है तथा लगभग 4-5 सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है। लोग चाय चुस्की व पान व गुटका की खुराक के साथ अपने अपने ढंग से हार जीत का पूर्वानुमान लगा रहे हैं तथा दावा कर रहे हैं। इनके दावों में कितना दम है। ये भविष्य बतायेगा।
Comments are closed.