देहरादून। यहां स्थित उत्तराखंड वन विभाग के मुख्यालय से कई गोपनीय फाइल गायब हो गयी हैं। जिसको लेकर वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले की जांच को लेकर आनन-फानन उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है।
बताया जा रहा है कि पिरुल से कोयला बनाने का प्रोजेक्ट, वनाग्नि के बजट, कर्मचारियों से जुड़ी जानकारियों के साथ विभिन्न विभागीय और प्रस्ताव के लेन-देन की फाइलें गायब हुई हैं।
वन विभाग के नए मुखिया के कार्यभार संभालते ही यह सनसनीखेज़ मामला सामने आया है।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक वन विभाग के मुख्यालय से जरूरी फाइलें और गोपनीय दस्तावेज गायब बताए गए हैं। इन फाइलों में विभाग के कई अहम दस्तावेज और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं।
इस मामले की जांच के लिए सीसीएफ मानव संसाधन निशांत वर्मा ने विभागीय जांच कमेटी गठित करते हुए मुख्यालय के सभी कार्यालयों में फाइलों की तलाश शुरू करवा दी है। सीसीएफ निशांत वर्मा के मुताबिक वन मुख्यालय में लगभग 15 कार्यालय हैं इन सभी कार्यालयों में इन फाइलों की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही इस मामले के लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है।
Comments are closed.