केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्रीअनुप्रिया पटेल पहुंची पंतनगर

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक ली

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

रूद्रपुर। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान पंतनगर के एनेक्सी अतिथि गृह में एपीडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय के तहत एपीडा एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट के बढ़ावे के लिए बेहतर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंण्ड में भी विभिन्न प्रकार के कृषि एवं उद्यान के उत्पाद है जिनको हम निर्यात की दृष्टि से चिन्हित करके उनके निर्यात को बढ़ावा देना चाहते है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के सभी जिलों में एपीडा की टीम बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी, टिहरी एवं कालाढूंगी में उद्यान की फसलों से सम्बन्धित पैक हाउस की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसका कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों ने एनएडीएल लैब के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है जिसकी संस्तुति मिलते ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि एफपीओ के माध्यम से छोटे-छोटे किसानों का समूह बनवाएं और उनके उत्पाद की क्षमता को बढ़ाया गया ताकि उत्तराखण्ड राज्य के कृषि एवं उद्यान के विभिन्न उत्पादों के निर्यातों को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने बताया कि एफपीओ और किसानों की आय दोगुनी करने में एपीडा अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि एपीडा के माध्यम से कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बनियादी ढांचे एवं गुणवत्ता उन्नयन विकास की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है।
बैठक में उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, उप महाप्रबन्धक एपीडा भारत सरकार डॉ0 सीबी सिंह, निदेशक रिसर्च पंतनगर डॉ0 ऐएस नयन, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, प्राध्यापक डॉ0 जेपी पूर्वार, सहप्रध्यापक डॉ0 रेनू पाण्डे आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More