एनआईए की टीम ने गुरुवार सुबह यूपी वेस्ट और पंजाब में 7 जगह छापेमारी की। यह कार्रवाई आईएसआईएस आतंकियों और भारत में हथियार सप्लायरों का नेटवर्क तोड़ने के लिए की गई। इस संबंध में एनआईए को आईएसआईएस से जुड़े नईम और अमरोहा के सुहैल से इनपुट मिले थे।
एक युवक हिरासत में लिया : जानकारी के मुताबिक, हथियार सप्लायरों की तलाश में एनआईए और एटीएस की टीमों ने पश्चिमी यूपी के अमरोहा और हापुड़ समेत पंजाब में छापेमारी की।
अमरोहा के नागोवा सादात इलाके में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। एनआईए की टीम उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि एनआईए यहां पहले भी छापा मार चुकी है।
कुछ संदिग्ध निशाने पर : बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम सुबह करीब 5 बजे अपनी सर्च लोकेशन पर पहुंच गई थी। सूत्रों के मुताबिक, अमरोहा में कुछ संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। जल्द ही, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के श्राप से अमित शाह को हुआ ‘सुअर का जुकाम’: कांग्रेस नेता