बरेली: फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्यामबिहारी लाल से उनके कार्यालय में अभद्रता की गई।फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल 29 अप्रैल को शाम सवा सात बजे अपने कार्यालय में बैठे थे। उसी समय कैंट थाना क्षेत्र के गांव चनेहटा निवासी अमृतपाल व एक अन्य व्यक्ति पहुंचे। अमृतपाल ने विधायक को कोई समस्या बताकर अपनी सिफारिश करने को कहा। विधायक ने उनसे कहा कि अपने क्षेत्र के विधायक को जाकर बताएं, वह तुम्हारी मदद कराएंगे।
इसी बात पर अमृतपाल आगबबूला हो गया और विधायक से झगड़ा करने लगा। आरोप है कि अमृतपाल ने फरीदपुर विधायक को जातिसूचक शब्द कहते हुए गालियां देने लगा। वहां मौजूद उनके कार्यकर्ता पुष्पेंद्र बघेल व अन्य कार्यकर्ताओं ने मामला शांत कराने का प्रयास किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया।विधायक के कार्यकर्ता पुष्पेंद्र बघेल ने फरीदपुर थाने में आरोपी अमृतपाल व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज एवं जातिसूचक शब्द कहने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।
Comments are closed.