लखनऊ: राजाजीपुरम ए ब्लाॅक भव्यापुरम में सोफा गोदाम में आग लग गई। हादसा बिजली मीटर में शाॅर्ट सर्किट से हुआ। देखते-देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी जद में ले लिया। राजाजीपुरम ए ब्लाॅक भव्यापुरम निवासी अब्दुल मजीद अपने मकान के ऊपरी मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं। ग्राउण्ड फ्लोर पर सोफा का गोदाम बना रखा था। देखते ही देखते सोफा गोदाम से आग की लपटें निकलने लगीं। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
इसी बीच पुलिस व फायर कंट्रोल रूम को भी सूचना दी गई।हादसे के दौरान अब्दुल मजीद का पूरा परिवार दूसरी मंजिल पर फंस गया था। स्थानीय लोगों ने सभी को पास के टीन शेड के रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हादसे की चपेट में गैलरी में रखी बाइक भी आ गई थी। टायर व पेट्रोल टंकी के फटने से तेज धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल गया।दमकल की चार गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया।
Comments are closed.