बिहार:खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के एक गांव में सात साल की बच्ची से तीन बच्चों के पिता ने दुष्कर्म किया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट चुकी है। 28 साल का आरोपी कुल्फी बेचता है जो बच्ची के घर के आसपास रहता है। बच्ची की मां ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।बच्ची की मां ने कहा कि शनिवार की रात पड़ोस में शादी थी। मैं कमरे में और बेटी छत पर सो रही थी। तभी आरोपी बच्ची को नींद में उठाकर घर से दूर बगीचे में ले गया और दुष्कर्म किया।
बच्ची के मुंह में आरोपी ने कपड़ा भी डाल दिया था ताकि उसकी चिल्लाने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दे। देर रात बच्ची घर आई तो नग्न अवस्था में रो रही थी। पूछताछ के बाद उसने बताया कि पड़ोस का एक आदमी उसे उठाकर ले गया था।गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। मामला महिला थाना को सौंपा गया है। बच्ची की मां ने महिला थाना में ही एफ आईआर दर्ज कराई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
Comments are closed.