भाजपा प्रत्याशी अपने ऊपर लगे निरर्थक आरोपों को देख फफक पड़े

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

कन्नौज: नगर निकाय चुनाव भाजपा प्रत्याशी संजय चतुर्वेदी के खिलाफ अराजक तत्वों ने चोरी से नगर का माहौल बिगाड़ने के लिए पर्चे छपवा ए और बेबुनियाद आरोप भाजपा प्रत्याशी पर लगाए। की चुनाव प्रचार के दरमियान भाजपा प्रत्याशी पैसों के साथ शराब वितरण कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं इन्हीं गुप्त तरीके से छपाये गए पर्चो में उनके परिवार के सदस्यों को भी जात विशेष और धर्म को निशाना बनाया गया। यहां तक कि लोकतांत्रिक देश में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी को भी कोशने में कोई गुरेज नहीं रखी गई।

इस बाबत रात के अंधेरे में बांटे गए परचो के बारे में नगर के आम जनमानस चौक चौराहे पर चर्चा की गई तो इन अराजक तत्वों को बुरा भला लोग कहते नजर आए कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि यह वही लोग हैं जो किसी तरीके से समाज को बांटने के साथ समाज में विद्रोह की कोशिश हमेशा करते आ रहे हैं इसलिए इन्होंने यह घृणित कार्य रात के अंधेरे में किया है। इसी बात को लेकर भाजपा प्रत्याशी से बात हुई तो वह फफक पड़े और इतना ही कहते नजर आए कि आज जो लोग इस तरीके के निरर्थक आरोप लगा रहे हैं वह कल तक हमारे साथ थे।

मेरे अध्यक्ष काल में कोरोला काल होने के बावजूद भी हमने अपने कार्यों में विशेष तौर से धार्मिक स्थानों का सुंदरी करण जबकि चयनित जमीन पर इन लोगों का कब्जा संबंधित निशाना था हमने इनकी बात को दरकिनार कर तीर्थ स्थलों का उत्थान किया जबकि इसके पूर्व कई धार्मिक जगहों पर यह लोग काबिज हो चुके थे हमने उनको भी खाली और मुक्त कराने का संकल्प लिया तो यह लोग विद्रोही हो गए मुझे कष्ट आज इस बात का है जो सनातन और समाज के नैतिक पहलुओं पर मंच से भाषण दिया करते थे उन्होंने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ पूरे ना होने पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व और जात विशेष को निशाना बनाया जबकि वह भी उसी परिवार के सदस्य रहे मुझे आज उनसे जितना कष्ट और दुख है उससे कई गुना ज्यादा नगर की जनता से मुझे सुख है और जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है।

मैं अपने किए कार्यो को जैसा कि उनका आरोप है पैसे और शराब से संबंधित अपने कार्यों को जनता के सामने पटल पर रखना चाहता हूं और इसके लिए सदैव तत्पर हूं और वह लोग इस सत्यता की परख नगर की जनता से कर सकते हैं और सत्य जानते भी हैं क्योंकि अभी तक वह मेरे साथ रहे हैं हमसे भी खुले मंच पर बात कर सकते हैं लेकिन इतनी छोटी सोच को दर्शना समाज को अंधेरे की तरफ ले जाने के बराबर है मेरा संकल्प है भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है समाज के उत्थान के लिए हम सभी पार्टी के लोगो को कोई भी त्याग करना पड़े तो करेंगे। उधर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में थाना प्रभारी से बात हुई तो नगर में उन्होंने इस तरीके की कोई गतिविधि से इनकार किया और साथ में कहा की लोगों को गुमराह करने के लिए यह पर्चे जिसने भी छपवाए हैं उसकी जांच की जा रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More