दिल्ली: राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन दिल्ली व एमपॉवरड वोमेन्स फोरम इंडिया द्वारा 16 वें नेशनल अवार्ड समारोह का दिल्ली के मेजेस्टीक क्राउन में भव्य आयोजन किया गया जिसमें एकता फाउंडेशन ने सहयोगी संस्था के रूप में सहयोग प्रदान किया। अवार्ड समारोह में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता, नेशनल अवार्डी व गोल्ड मेडलिस्ट बागपत के प्रसिद्ध पत्रकार विपुल जैन सहित देशभर से चुनी गयी 51 विशिष्ट प्रतिभाओं को राष्ट्र गौरव सम्मान, ग्लोबल वूमन पावर अवार्ड, प्राइड ऑफ भारत अवार्ड, नारी गौरव सम्मान, राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मोंटू मस्त पंजाबी पॉप सिंगर, सुशील मस्ताना, शिव कुमार कोहली के एक से बढ़कर एक गानो व चेतना एनजीओ के बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांस ने सभी का मन मोह लिया। श्रेया पुरवार व सिद्धि सूरी द्वारा प्रस्तुत डांस की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर वी आर नाट डिसेबल वी आर डिफ्रेन्टली ऐबल नामक थीम पर आयोजित वॉक फार डिफ्रेंटली ऐबलड फैशन शो का शानदार आयोजन किया गया।
समारोह में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने मुख्य अतिथि, बॉलीवुड एक्टर रोनी शाह, एक्टर जुनैद हसन खान, एकता फाउंडेशन की डायरेक्टर किरण सिंह ने सेलीब्रिटी गेस्ट, डीज्वैल इंडिया के चेयरमैन पी शर्मा, डा पिंकी चौधरी, उस्मान खान, पटियाला जूती के फाउंडर नवनीत सिंह, इवेंट की ब्रांड एंबेसडर शैली बिंद्रा, मेकअप आर्टिस्ट अंशिका गुप्ता, गुलफ्सा कुरैशी, अंकुश गोयल, हरियाणवी सिंगर सुशील मस्ताना, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर वीएस तोमर ने वीआईपी गेस्ट, अंजली कपूर धमीजा, आरती मल्होत्रा, अंशिका वर्मा, डॉ गौरव शर्मा सोनीपत, मॉडल दीपिका गुप्ता, अनीश गुप्ता, सुस्षिता कंवर, स्नेहलता भारद्वाज ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की।
आयोजित कार्यक्रम का संचालन जानी-मानी एंकर स्मृति महाजन और शिल्पी बहादुर द्वारा किया गया। पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन दिल्ली के संस्थापक और चेयरपर्सन प्रोफेसर डा अनीता पुरवार व प्रोफेसर डा मनोज पुरवार द्वारा अवार्ड समारोह में देशभर से आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन दिल्ली के वाइस चेयरमैन श्रेयांश पुरवार, ब्रांड एंबेसडर श्रेया पुरवार, मनेन्द्र प्रताप सिंह मुम्बई सहित सैंकडों लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.