राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट
दिल्ली: मेट्रो में अभी हाल ही के दिनों में कई सारे आपत्तिजनक वीडियो सामने आए, जिसके बाद अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। डीएमआरसी ने कहा है कि अब से मेट्रो कोच के अंदर फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ऐसे लोगों पर नजर रखेगी। जो मेट्रो कोच के अंदर आपत्ति जनक वीडियो बनाते हैं।
डीएमआरसी ने जानकारी देते हुए कहा कि मेट्रो कोच में जल्द ही पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। वहीं पुरानी मेट्रो कोच के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले ही नहीं इस तरह का व्यवहार करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जाएगी। अब दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर चलने वाली गाड़ी के कोच में सीसीटीवी कैमरें नहीं हैं। लेकिन इनको लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
Comments are closed.