गिरफ्तार आरोपियों में चार महिलाएं और दो भारतीय नागरिक ।कानपुर से दिल्ली के रास्ते जम्मू जा रहे थे सभी आरोपी ।एटीएस ने झकरकटी बाद अड्डे से की गिरफ्तारी,आरोपियों से पैन कार्ड ,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आयुष्मान भारत का कार्ड, ई श्रम कार्ड ,दो यूएनएचसीआर कार्ड, 12 रेल टिकट बरामद।
त्रिपुरा से अवैध रूप से बांग्लादेश सीमा पार कर भारत में दाखिल हुए थे आरोपी ।त्रिपुरा का कबीर सबदाकर,जम्मू का मोहम्मद जकारिया, म्यांमार के रोहिंग्या मुस्लिम मोहम्मद शोएब ,नूर मुस्तफा , सबकुर नाहर ,नूर हबीबा, रजिया और बांग्लादेश का फारसा गिरफ्तार।
यूपी एटीएस आरोपियों की जम्मू जाने की वजह तलाश रही है।
त्रिपुरा के अनवर ने आरोपियों को बांग्लादेश से भारत में दाखिल कराया था।अनवर सभी आरोपियों के फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवाए थे।
Comments are closed.