रायबरेली ऊंचाहार सार्वजानिक मार्ग पर मिट्टी डालकर नाली निकास का पानी अवरुद्ध किए जानें से मना करना सास बहू को भारी पड़ गया। दोनों महिलाओं ने चाकू से हमला कर के घायल करने का आरोप लगाया है।
ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया धनी गांव गांव निवासिनी महाराना देवी अपनी बहू के साथ गांव के एक शख्स के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि। विकास विभाग की ओर से उसके घर तक आने वाले मार्ग पर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।मगंलवार की शाम तकरीबन पाँच बजे गांव के बुद्धिलाल आदि मार्ग पर रास्ते पर डालकर ऊंचा कर रहे थे। जिससे नाली निकास का पानी अवरुद्ध हो रहा था। पीड़िता ने मना किया तो विपक्षी अश्लील गालियां देने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर विपक्षी ने चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया। पीड़िता ने बचाव के लिए हाथ उठाया तो उसके बाएं हाथ पर लगने से जख्मी हो गया। बीच बचाव करने गई पीड़िता की बहू को भी कुल्हाड़ी से मारकर घायल करने का आरोप है। पीड़िता ने कोतवाली में लिखित शिकायत की है।
प्रभारी कोतवाली प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मुकदमा दर्ज़ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Comments are closed.