कैबिनेट मंत्री पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आप प्रत्याशी के पति ने मतपेटी स्थल पर मांगी अतिरिक्त सुरक्षा

AAP candidate's husband asks for additional security at the ballot box, alleging malpractices by the cabinet minister

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – संजय कुमार

नगर पंचायत बरसाना से अध्यक्ष पद के लिए आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी विजय के पति पदम सिंह ने एसएसपी और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। एक प्रति मुख्यमंत्री को भी संबोधित है। अपने शिकायती पत्र में पदम सिंह ने बताया कि 2 मई को बृजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज बरसाना में हुई सभा में खुले मंच से उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने नगर पंचायत बरसाना की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रामवती पत्नी पीतम सिंह साबोरिया के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहा के भाजपा प्रत्याशी रामवती को साम दाम दंड भेद से जिताना है। उसके लिए जो भी होगा वह करेंगे। श्रीमती रामवती को ही जिताएंगे।

पदम सिंह ने बताया कि उक्त भाषणों की वीडियो भी वायरल हो चुकी है। प्रार्थी के पास भी वीडियो सुरक्षित है जिसे वे साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करेंगे।

शिकायती पत्र में उन्होंने आशंका जताई है कि भाजपा से छाता विधान सभा के विधायक कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, पूर्व प्रधान पीतम सिंह साबोरिया और मुरारी पुत्र नारायण निवासी डाहरौली अपने साथियों के साथ मिलकर अपने उच्च राजनीतिक पकड़ के बल पर चुनावी मतपत्रों और मतपेटियों में बदलाव करा कर उन्हें और उनकी पत्नी एवं उनके समर्थकों को झूठे मुकदमे में फंसा कर कोई भी घिनौना खेल खेल सकते हैं। पदम सिंह ने अपने और अपनी पत्नी के साथ अनहोनी और अप्रिय घटना गठित होने की भी आशंका जताई है। इन सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मतपेटी स्थल में रखी पेटियों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने और 13 मई को मतपत्रों की गिनती के समय भी अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम करने की मांग की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More