खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022-23 की मशाल रैली के आगरा आगमन पर विश्वविद्यालय में स्वागत

Khelo India University Games 2022-23 torch rally on arrival in Agra, welcome to the university

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

मंगलवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022-23 की मशाल रैली का स्वागत डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशु रानी के निर्देशन में किया गया। पालीवाल पार्क परिसर में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, आगरा डीएम नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ऐ मणिकन्दन, एडीएम सिटी, खेल कूद परिषद के चेयरमैन प्रो मोहम्मद अरशद और निदेशक डॉ अखिलेश चन्द्र सक्सेना के द्वारा खेलो इंडिया बेटन का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर एकलव्य स्टेडियम, नेहरू युवा केंद्र, विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी विभाग शिक्षकगण, प्रशासनिक अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मून टीवी निदेशक राहुल पालीवाल आदि ने उपस्थित रहकर सहभागिता की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत खेलकूद निदेशक डॉ ए सी सक्सेना एवं आरएसओ सुनील जोशी ने किया और कार्यक्रम का संचालन सौम्या मिश्रा ने किया।

माइनर पेपर पृथक रूप से बनाए जाने पर चर्चा

आज विवि के बृहस्पति भवन में सभी विषयों के बोर्ड ऑफ़ स्टडीज़ के समन्वयकों की बैठक हुई। कुलपति प्रो आशु रानी के निर्देशन में विश्विविद्यालय के डीन अकादमिक प्रोफ संजीव कुमार ने बैठक ली।
जिसमें आगामी सत्र में होने वाले प्रवेश में माइनर विषय के चयन को लेकर आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए चर्चा की।

कला संकाय, विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय के अंतर्गत सभी विषयों के आयोजकों की बैठक संकायअध्यक्ष शिक्षक प्रो विजय कुमार (प्राचार्य एन डी कॉलेज), प्रो एसपी सिंह (प्राचार्य संत जॉनस कॉलेज, समिति सदस्य) एवं प्रो संजय जैन समिति सदस्य के साथ संपन्न हुई। बैठक में सभी विषयों के माइनर पेपर पृथक रूप से बनाए जाने पर चर्चा हुई। अंत में निर्णय लिया गया कि सभी संयोजक अपने-अपने बोर्ड से विचार विमर्श करें और कुलसचिव द्वारा प्रेषित गूगल फॉर्म भरकर शिक्षक विभाग को अवगत कराएंगे। तदनुसार माइनर पेपर तैयार करने हेतु बी ओ एस की बैठक जल्द ही आहूत की जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More