मध्य प्रदेश:खरगोन बस हादसा ग्राम घटवां के एक परिवार पर कहर बनकर टूटा है। एक ही परिवार में दादी, पोती और बहू की हादसे में मौत हुई है तो, वहीं उनके साथ बस में सफर कर रही खुरूमपुरा निवासी बुआ की भी मौत हो गई है।बता दें, मध्यप्रदेश के खरगोन में मंगलवार को हुए दर्दनाक बस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी। खरगोन के बरोड़ नदी पर बने एक 50 फीट ऊंचे पुल से यात्री बस नीचे सूखी नदी में गिर गई थी। इस दुर्घटना में मौके पर ही 15 लोगों ने दम तोड़ दिया था, जबकि कुछ लोगों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में और कुछ लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई थी।
वहीं, करीब 40 से ज्यादा घायल अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें से नौ लोग इंदौर में गंभीर अवस्था में अपना इलाज करवा रहे हैं।जानकारी के अनुसार सास मंगती बाई (पति मंशाराम) अपनी बहू लक्ष्मी बाई (पति महेश) और पोती आंचल (पुत्री सुंदरलाल) के साथ खरगोन जिले के लोनारा से एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रही थीं। उनके साथ उनकी ग्राम खुरूमपुरा निवासी बुआ सविता उर्फ बिना बाई भी साथ थीं। बस हादसे में चारों की मौत हो गई।एक गर्भवती महिला संगीता बाई पति रवि का उपचार खरगोन में चल रहा है।
ग्राम घटवां के एक ही घर से सांस, बहू ओर पोती की एक साथ तीन अर्थियां उठने पर पूरे गांव की आंखें नम हो गई। घटवां से खलघाट पहुंचे तो वहीं खुरूमपुरा से बुआ सविता उर्फ बिना बाई का शव भी पहुंचा। जहां सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से इनका अंतिम संस्कार किया।बस 35 सीटर थी, जिसमें 63 से अधिक लोग सवार थे। हादसे से पहले यात्रियों ने ड्राइवर को बस धीरे चलाने के लिए भी कहा था, लेकिन ड्राइवर ने उनकी नहीं सुनी। आखिरकार बस ने अपना नियंत्रण खोया और 50 फीट ऊंची पुलिया से नीचे एक सूखी नदी में जा गिरी। जिससे यह हादसा घटित हुआ।
Comments are closed.