मुजफ्फरपुर: भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 की हालत गंभीर है।सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट के पास मुजफ्फरपुर-छपरा हाईवे पर हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार सुबह सड़क किनारे लगे तरबूज खरीद रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया। जबतक लोग समझ पाते तब तक तरबूज विक्रेता समेत 6 लोगों को रौंद दिया। ट्रक के नीचे दबने से 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान अब तक नहीं हुई है।
पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई करे।सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया। घटनास्थल से सभी डेड बॉडी को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाय गया। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
मरने वालों की पहचान के लिए आसपास के थाने और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है। प्राथमिक जानकारी मिली है कि मरने वालों में से दो लोग लोकल ही थे, वहीं एक शख्स बाहरी था। घायलों की भी पहचान नहीं हो पाई है। उनके होश में आने के बाद उनकी पहचान हो पाएगी। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक का डिटेल्स खंगाला जा रहा है।
Comments are closed.