बिहार: बेतिया के एक मॉल से 12 साल के छात्र ने 20 रुपए की चॉकलेट चुराई तो मैनेजर ने उसकी पिटाई कर दी। कुछ घंटे बाद बच्चे की लाश मिली। मामला 2 मई का है। मॉल में बच्चे की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।छात्र 2 मई को एक मॉल गया था। मैनेजर का आरोप है कि उसने वहां से 20 रुपए की डेयरी मिल्क चॉकलेट चोरी की। बच्चे की इस हरकत को स्टोर मैनेजर ने देख लिया और पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।मैनेजर ने पहले उसके पिता को फोन किया।
फोन नहीं लगा तो उसका बैग और साइकिल अपने पास रख ली। मॉल से निकलने के बाद बच्चे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बच्चा मॉल से 12 बजे निकला था। दोपहर करीब 3 बजे उसकी लाश मॉल से थोड़ी दूर मिली थी।मामला चनपटिया थाना क्षेत्र के टिकुलिया चौकी का है। छात्र का शव चीनी मिल ग्राउंड में मिला था। शव के पास से कीटनाशक दवा पड़ी हुई थी। बच्चा प्राइवेट स्कूल में 6वीं क्लास में पढ़ता था।इस पूरी घटना का 42 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा कि स्टोर मैनेजर पवन दुबे एक कुर्सी पर बैठा है और दूसरी कुर्सी पर छात्र।सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आशंका जताई जा रही कि छात्र ने इस घटना के कारण जहर खाकर जान दी है। स्टोर मैनेजर घटना के बाद से फरार है। पुलिस फिलहाल स्टोर मैनेजर की तलाश में जुटी है।छात्र के पिता की शिकायत पर चनपटिया थाना में 2 मई को ही एफआईआर दर्ज हुई थी। स्टोर मैनेजर पवन दुबे और अन्य को आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पवन दुबे शिकारपुर थाना के हरसरी परैनिया गांव के निवासी विजय दुबे का बेटा है। गिरफ्तारी के डर से वह फरार है।
Comments are closed.