सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश नगर पालिका चुनाव के दूसरे व अन्तिम चरण के मतदान में जनपद सुल्तानपुर की नगर पालिका अध्यक्ष का चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय बन जाने से बड़ा ही रोचक व दिलचस्प हो चुका है। मतदान का मात्र एक दिन शेष रहते सपा भाजपा में दिख रही सीधी टक्कर को मतदाताओं ने प्रत्याशियों के जीत की राह आसान न कर, कांग्रेस युवा प्रत्याशी पर भरोसा जताकर संघर्ष को त्रिकोणीय मोड़ पर पहुंचा दिया। सपा व भाजपा के प्रत्याशी पहले भी कुर्सी पर बैठ चुके हैं और जनता भी इनके कार्यकाल को बखूबी देख चुकी है, दोनों की ही छवि अपने कार्य काल में दागदार हो चुकी है, इसलिए पहली बार मैदान में उतरे आप व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अपनी ईमानदारी व कार्यकुशलता को बताने में कोई हिचक नहीं कर रहे हैं।
जातिगत आधार पर मतदाताओं को रिझाने में प्रत्याशियों द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है, खासकर ब्राह्मण मतदाताओं को अपनी तरफ करने में सभी प्रत्याशी अपनी पार्टी के ओहदेदार ब्राह्मण को बुलाकर जनसभाएं व रैलियां करवा चुके हैं। जहां सपा व भाजपा प्रत्याशी अपनी ईमानदारी व किए गए कार्यो को बताते नहीं तक रहे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जुझारू प्रवृत्ति व शाशन प्रशाशन से लड़ी गई जनहित की लड़ाई व छात्रों की लड़ाई के अगुवा बन हमेशा ही समाजिक समस्याओं को लेकर संघर्ष करना अपनी आदतों में शुमार बताते हैं। सभी धर्मो व जाति वर्ग के लोगों का जिस तरह समर्थन दिखाई दे रहा है, ये कहना ग़लत नहीं होगा कि नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचना अब आसान नहीं, सपा व भाजपा के वोटों में सेंध मारी कर कांग्रेस प्रत्याशी ने मुकाबले को त्रिकोणीय मोड़ पर पहुंचा दिया है। अब देखना है कि इस दिलचस्प मुकाबले में आगामी 13 ता० को किसकी ताजपोशी होगी।
Comments are closed.